NAIL
A piece of heart that doesn’t pain on breaking
Is the heart-nail.
Hearts may disintegrate,
Turn into sawdust
But this piece firm and intact, intact and indestructible
Grows like vines
Clawing into other hearts, wounding them.
A wound of the nail crusts
Into a nail.
The hate festers.
Nails are the illegitimate offspring
Of the heart.
ORIGINAL HINDI
नाख़ून
दिल का एक टुकड़ा ऐसा भी होता है जो टूट जाए तो दर्द नहीं होता
उस टुकड़े को हम दिल का नाख़ून कह सकते हैं
कुछ दिल भले पूरी तरह टूटे हों
पर यह वाला टुकड़ा अटूट होता है इस क़दर अक्षत
कि बाक़ी दिल भले बुरादे-सा हो
यह टुकड़ा लताओं की तरह बढ़ता
ऐसे लोग दूसरों को नाख़ून मारते हैं इस तरह दर्द देते हैं
नाख़ून की चोट पपड़ी बनकर
नाख़ून में बदल जाती है
नफ़रत का घाव पकता रहता है
सारे नाख़ून दिल के नाजायज़ वंशज हैं
Plume: Issue #123 November 2021